शिवसेना नेता संजय राउत पर रविवार यानी आज सुबह बड़ा एक्शन लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम राउत को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है। राउत पर जांच में मदद न करने का आरोप है।
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से अधिक के पात्रा चॉल जमीन घोटाला केस में जांच एजेंसी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को ED ने तलब किया था। हालांकि, वह अफसरों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ED के अफसरों उनके घर पहुंचे हैं।
"…False action, false evidence…I will not leave Shiv Sena…Even if I die, I will not surrender…I have nothing to do with any scam," tweets Shiv Sena leader Sanjay Raut
— ANI (@ANI) July 31, 2022
संजय राउत के घर के बाहर समर्थक उपस्थित
शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर जैसे ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने की खबर सामने आई। उनके समर्थक भी घर पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, संजय राउत के समर्थक, उनके घर ‘मैत्री’ के बाहर ही डटे हुए हैं और उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
Patra Chawl land scam case | Three teams of the Enforcement Directorate are carrying out searches at various locations including Shiv Sena leader Sanjay Raut's residence in Mumbai
Visual from Raut's residence pic.twitter.com/vLFP8j7aXk
— ANI (@ANI) July 31, 2022