केवल 7777 रुपये देकर घर लायें Hero HF Deluxe, मिल सकता है 5000 रुपये तक का कैशबैक

केवल 7777 रुपये देकर घर लायें Hero HF Deluxe, मिल सकता है 5000 रुपये तक का कैशबैक

एंट्री बाइक सेगमेंट में ऐसे तो आपको कई मॉडल आसानी से मिल जायेंगे लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। मई के इस महीने में hero motocorp ने अपनी की HF Deluxe पर खास ऑफर्स पेश किये हैं।

Hero HF Deluxe Price - Mileage, Images, Colours | BikeWale

कंपनी की तरफ से इस बाइक पर लो डाउन पेमेंट का ऑफर दिया जा रहा है, साथ ही इस पर किफायती EMI भी ऑफर की जा रही है। ऑफर के तहत महज 7777 रुपये की डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी की बची रकम को आप आसान EMI मे भुगतान कर सकते हैं।

इस बाइक की कीमत 54,738 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा बाइक पर 10% का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक की बचत भी हो सकती है। यह एक एंट्री लेवल बाइक है जोकि शानदार माइलेज के साथ आती है।

2023 Hero HF deluxe E20 नई कलर update (CANVAS BLACK) जाने क़ीमत

Hero HF Deluxe का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षक भी करती है। बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बात अगर फीचर्स की करें तो इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

नई HF 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वैसे अब यह फीचर स्टैण्डर्ड है। फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है।

एक लीटर में यह बाइक 83km की माइलेज देती है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो उनके कुछ ग्राहकों ने इस बाइक से 100 kmpl की माइलेज (माइलेज प्रतियोगिता में )का दावा किया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।

Previous articleये है चीनी से भी मीठा बिना रेशे वाला आम, कीमत 2.5 लाख रुपए किलो का
Next articleमिनटों में कमरे को कश्मीर बना देगा ये एयर कूलर! जानिए कीमत