मुबंई: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पिछले दिनों उन्होंने धारा 370 को लेकर एक ट्वीट किया था जिसपर काफी विवाद मचा था. लेकिन अब पायल ने आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान को अपने निशाने पर ले लिया है.
दरअसल, जुनैद नाम के लड़के की मौत को सोनी राजदान ने मॉब लिंचिंग और बीफ मामले से जोड़ते हुए ट्वीट किया था कि मतदान करने से पहले एक बार जुनैद केस के बारे में जरूर सोच लें. इस पर पायल ने एक वीडियो के जरिए सोनी राजदान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जुनैद मामले की यह जानकारी गलत है. सोनी राजदान नफरत फैलाने का काम कर रही हैं जबकि वह तो खुद एक ब्रिटिश मुसलमान हैं.
उन्होंने कहा, जुनैद को ट्रेन में सीट शेयर करने के नाम पर हुए बवाल में लिंचिंग किया गया था. लेकिन जुनैद की मौत ट्रेन में यात्रा करते समय उन लोगों से फाइट के दौरान हुई थी जो लोग उनके साथ ट्रैवल कर रहे थे. मामला सिर्फ सीट शेयरिंग का था. लिंचिंग या बीफ का नहीं. पायल ने कहा कि हमारे देश में सोनी राजदान जैसे कुछ लोग हैं जो भारतीय नागरिक न होने के बाद भी भड़काने वाले ट्वीट करते हैं.
पायल ने आगे कहा कि सोनी राजदान और आलिया भट्ट दोनों ही भारत में वोट नहीं कर सकते हैं. लेकिन कह रही हैं कि वोटिंग करते समय जुनैद केस को याद रखें. वह जुनैद जो आपसी झगड़े के दौरान गुजर गया था जो की ठीक बात नहीं थी. लेकिन वह जुनैद की मौत को लिंचिंग और बीफ से जोड़कर दिखाने की कोशिश कर रही हैं.
पायल रुकी नहीं उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने देश में एनआरसी लागू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि देश से सभी अवैध मुसलमानों को निकाल दिया जाएगा. शायद इसीलिए सोनी राजदान इस तरह के नफरत फैलाने वाले और भड़काने वाले ट्वीट कर रही हैं. क्योंकि अगर देश में एनआरसी लागू हो गई तो सोनी राजदान को भारत छोड़कर जाना पड़ेगा क्योंकि उनके और आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.