लखनऊ। लखनऊ ही नहीं यूपी और समूचे देश की जनता इस चुनाव में धोखा देने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने धोखा हमे आपको ही नहीं दिया बल्कि वह जिन्हें अपना आदर्श मानते हैं उन्हें भी दरकिनार करने में देरी नहीं दिखायी। बिना नाम लिये यह इशारा सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की ओर किया।
शुक्रवार की शाम डालीगंज में पार्टी प्रत्याशी पूनम सिन्हा की चुनावी जनसभा में अखिलेश ने जनता से पूछा क्या बीते पांच वर्ष में किसी के खाते में 15 लाख आएं, बेरोजगारों को नौकरियां मिलीं, किसानों का कर्जा माफ हुआ, काला धन देश में वापस आया, लखनऊ में कुछ नया काम हुआ, भीड़ से जवाब मिला नहीं, फिर अखिलेश बोले यूपी में सिर्फ कुछ इमारतों व स्थलों पर रंग जरूर बदला है।
सीएम योगी पर निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा वह जिस कार्यालय में वह बैठते हैं वह भी समाजवादियों ने बनवाया। गोमती रिवर फ्रंट, मेट्रो, अन्तरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, आधा दर्जन फ्लाईओवर, पुराने शहर की तस्वीर बदली, पक्की व चमचमाती सड़कें ही नहीं एक्सप्रेस वे देने का काम समाजवादियों ने ही किया। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहाकि यह परिवर्तन की घड़ी है ऐसे में आपका कर्तव्य बनता है कि उनकी मदद करें जिन्होंने लखनऊ के लिए काम किया।
लोकसभा चुनाव: आज शाम से थम जाएगा छठवें चरण का शोर
अखिलेश ने कहा जो बच्चे परीक्षाओं अच्छे नम्बरों से पास हो रहे हैं उन्हें लैपटॉप का इंतजार है, पर सीएम बाबा चूंकि खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते इसलिए उन्हें इसकी अहमियत नहीं मालूम, इन बच्चों को तो इंतजार है समाजवादियों की सरकार आने की। गोमती नदी के जगमगाते जिन किनारों को देखने के लिए लोग बाहर से आ रहे हैं योगी जी उनकी जांच करा रहे हैं। श्री यादव ने कहा सपा, बसपा व रालोद गठबंधन इस बार सूबे में नया इतिहास रचने जा रहा है।
जनसभा में मौजूद गठबंधन प्रत्याशी के बारे अखिलेश ने कहा कि पूनम सिन्हा का अपना नाम है, उनका काम बोलता है वह भारतीय महिला होने के साथ ही समाजसेविका भी हैं, लखनऊवासियों ने यदि इस बार कमान उनके हाथों में सौंपी तो यहां का कायाकल्प तय है।