पीएम नरेंद्र मोदी को 6 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका खारिज

पीएम नरेंद्र मोदी को 6 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और कोर्ट चुनाव आयोग को किसी भी शिकायत पर विशेष दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश नहीं दे सकती।

वकील आनंद एस जोंधले की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी देवी-देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं इसलिए उनको 6 साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया जाए।

वहीं याचिकाकर्ता ने इसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताते हुए चुनाव आयोग को भी निर्देशित करने की मांग की  थी। याचिकाकर्ता ने याचिका में 9 अप्रैल को यूपी के पीलीभीत में दिए पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल हिंदू देवी देवताओं, हिंदू और सिखों  के पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे, बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों को मुसलमानों का पक्षधर बताते हुए उनके खिलाफ टिप्पणियां भी कीं।

आपको बता दें कि जिस भाषण का जिक्र याचिकाकर्ता द्वारा किया गया है उसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए विपक्ष के नेताओं द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण अस्वीकार करने की बात कही थी। इसके अतिरिक्त पीएम ने सिखों के प्रमुख करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर भी बीजेपी सरकार के प्रयासों के बारे में बताया था।

याचिकाकर्ता ने इसे ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि वह ‘रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट’ यानी जन प्रतिनिधत्व अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के छह साल तक चुनाव लड़ने से रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देशित करें।

Previous articleगृहमंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों को दिलाई लालू के लालटेन युग की याद, कहा-एलईडी युग में पीएम मोदी ही ले जा सकते हैं
Next articleपश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, सीबीआई जांच पर रोक