गृहमंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों को दिलाई लालू के लालटेन युग की याद, कहा-एलईडी युग में पीएम मोदी ही ले जा सकते हैं

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों को दिलाई लालू के लालटेन युग की याद, कहा-एलईडी युग में पीएम मोदी ही ले जा सकते हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेगुसराय के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पीएम मोदी इस पूरे देश, बिहार और मिथिलांचल को आधुनिक युग में ले जाना चाहते हैं, जबकि लालू यादव आपको ‘लालटेन युग’ में ले जाना चाहते हैं। केवल नरेंद्र मोदी जैसा निर्णायक प्रधानमंत्री ही आपको ‘लालटेन युग’ से ‘एलईडी युग’ तक ले जा सकता है। लालू यादव के समय में कई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार हुए लेकिन आज भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है तो उनको रोना आ रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में ‘जातिवाद’ को ख़त्म करना और योग्यता के आधार पर सबको अवसर प्रदान करना। तीसरी बार मोदी को पीएम बनाने का मतलब है देश से भ्रष्टाचार खत्म करना।

देश के खजाने की पाई पाई जिस पर गरीब का अधिकार है, वो गरीब को मिले ऐसा शासन लाने का मतलब है नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना। अमित शाह ने लोगों से कहा कि पिछले 10 साल से देश को मोदी जी के रूप में एक मजबूत नेतृत्व मिला है, जिससे न केवल राजनीतिक स्थिरता बल्कि नीतियों और विकास के कार्यक्रमों में भी स्थिरता आई है।

शाह बोले, मोदी की जीत निश्चित है। लेकिन अगर यह ‘घमंडिया गठबंधन’, इंडी गठबंधन जीतता है, तो प्रधानमंत्री कौन होगा? गृहमंत्री ने कहा हालांकि ऐसा होने वाला है नहीं। क्या वे लालू यादव को पीएम बना सकते हैं, क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप ‘राहुल बाबा’ के बारे में भी सोच सकते हैं?

शाह बोले, भगवान न करे कि ऐसा हो, लेकिन अगर इंडी गठबंधन की सरकार आई तो एक साल में एक प्रधानमंत्री बनेगा। इसका मतलब ये हुआ कि देश में पांच साल की इंडी गठबंधन की सरकार में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे।

Previous articleसोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
Next articleपीएम नरेंद्र मोदी को 6 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका खारिज