पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कमी दर्ज की गई है. दिल्ली में पेट्रोल 81.44 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल का भाव 75 रुपये लीटर से नीचे आ गया है.

त्योहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही गिरावट से वाहन चालक व मालिक ही नहीं आम लोगों को भी राहत मिलेगी.

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन तेल की कीमतों में हुई कटौती से पेट्रोल इन पांच दिनों में 1.19 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 77 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.

यह भी पढ़े: प्रियंका पर बेनामी पोस्टर के जरिए रायबरेली में गांधी परिवार पर वार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल क्रमश: 81.44 रुपये, 83.29 रुपये, 86.91 रुपये और 84.64 रुपये प्रति लीटर था.

वहीं, डीजल की कीमतें चारों महानगरों में क्रमश: 74.92 रुपये, 76.77 रुपये, 78.54 रुपये और 79.22 रुपये प्रति लीटर थीं.

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल के भाव में 27 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 29 पैसे और डीजल का दाम 27 पैसे प्रति लीटर घटा.

मुंबई में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

चेन्नई में पेट्रोल का दाम 32 पैसे प्रति लीटर घटा है तो डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

यह भी पढ़े: यूपीः विधान परिषद चेयरमैन के बेटे की गला घोंटकर हुई हत्या, मां गिरफ्तार

गौरतलब है कि चार अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से तेल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा करने के बाद पांच अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर हो गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार तेल के भाव में हो रही कमी से सोमवार को पेट्रोल का भाव उससे भी कम 81 रुपये 44 पैसा प्रति लीटर हो गया है.

जानकार बताते हैं कि तेल के दाम में कमी आने से न सिर्फ वाहन चालकों और वाहकों को इस त्योहारी सीजन में राहत मिली है बल्कि आम जनता को भी महंगाई से राहत मिलेगी. दरअसल, डीजल के दाम में कटौती से मालभाड़ा में कमी आएगी, जिससे वस्तुओं की कीमतों में कमी आना स्वाभाविक है.

SourceIANS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles