नई दिल्लीः देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से आम जनता परेशान है, लेकिन इसका राजनेताओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा क्योंकि उनको तो पेट्रोल-डीजल फोकट का मिलता है. यह बाद खुद मोदी के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कही है. मंत्री ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों से उनपर को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह एक मंत्री हैं, इसलिए उन्हें यह फोकट में मिलता है जब उनका मंत्री पद चला जाएगा तब उन्हें फर्क पड़ेगा.
वहीं बात करें अगर पेट्रोल के दाम की तो आज यानि रविवार को भी इसमें उछाल आया है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 81.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 73.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बात अगर मुंबई की करें तो वहां पर भी पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोतरी और इसकी कीमत 89.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं 19 पैसे के इजाफा के साथ डीजल की कीमत 78.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- बुआ को बर्दाश्त होगा यह ‘द ग्रेट चमार भतीजा’ ?
राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार (15 सितंबर) को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा, “पेट्रोल-डीजल के भाव कम होने चाहिए. मेरी पार्टी की भूमिका भी ये है कि पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ रहे हैं. यह कम होना चाहिए. इसके लिए सरकार गंभीरता से सोच रही है. पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान के ऊपर जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान नहीं हूं क्योंकि मैं मंत्री हूं तो मुझे फोकट में पेट्रोल-डीजल मिलता है. मेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा. कीमत बढ़ने की वजह से जनता परेशान है. यह बात मैं समझ रहा हूं. कीमत कम करने की कोशिश सरकार कर रही है.”
I’m not suffering from rising fuel prices as I am a minister. I may suffer if I lose my ministerial post. It’s understandable that people are suffering from rising fuel prices & it’s the duty of the govt to reduce them: Union Minister Ramdas Athawale in Jaipur #Rajasthan. (15.09) pic.twitter.com/H4F7e7Zhqt
— ANI (@ANI) September 15, 2018
अठावले ने आगे कहा कि, “2014 में नरेंद्र मोदी जी ने विशेष कुछ काम नहीं किया था गुजरात छोड़कर, लेकिन अब 4-5 सालों में, ये जब 5 साल पूरे हो जाएंगे और 2019 का चुनाव आएगा, तो मुझे लगता है भाजपा 300प्लस जाएगी.”
2014 mein Narendra Modi ji ne vishesh kuch kaam nahi kiya tha Gujarat chhodd kar, lekin ab ye 4.5 saalon mein, ye jab 5 saal pure ho jayenge aur 2019 ka chunav aayega, to mujhe lagta hai BJP 300+ jayegi: Union Minister Ramdas Athawale in Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/5jWLcLrHsf
— ANI (@ANI) September 15, 2018
केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक यूजर लिखते हैं, “चिंता न करें मिस्टर अठावले, छह महीने के बाद आप इस लाभ को लेने के लायक नहीं रहेंगे. छह महीने तक मुफ्त में मिलने वाले इंधन का आनंद लीजिए.”
I’m not suffering from rising fuel prices as I am a minister. I may suffer if I lose my ministerial post. It’s understandable that people are suffering from rising fuel prices & it’s the duty of the govt to reduce them: Union Minister Ramdas Athawale in Jaipur #Rajasthan. (15.09) pic.twitter.com/H4F7e7Zhqt
— ANI (@ANI) September 15, 2018