दिल्ली में डीजल का दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पेट्रोल स्थिर

petrol-diesel Price, high court, Bharat band, Central Government, Congress,
फोटो साभारः Google

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता और चेन्नई में सोमवार को डीजल का दाम रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया. हालांकि मुंबई में रिकॉर्ड ऊंचाई 80.10 रुपये लीटर से नीचे रही. पेट्रोल की कीमतें सोमवार को देश के चार प्रमुख महानगरों में स्थिर थीं.

ये भी पढ़ें-  अब शिवपाल संग अपर्णा यादव ने साझा किया मंच, कही ये बड़ी बात

दिल्ली में डीजल 75.46 रुपये लीटर, कोलकाता में 77.31 रुपये लीटर और चेन्नई में 79.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि मुंबई में 79.11 रुपये प्रति लीटर है.

इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने से पहले चार अक्टूबर को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का दाम क्रमश: 75.45 रुपये, 77.30 रुपये, 80.10 रुपये और 79.79 रुपये प्रति लीटर था, जो उस समय डीजल की कीमतों का रिकॉर्ड स्तर था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ‘मौलाना’ का ड्रामा, सीएम योगी के दफ्तर के बाहर पढ़ी नमाज

डीजल दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में चार अक्टूबर के मुकाबले एक पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया है.पेट्रोल सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 82.72 रुपये, 84.54 रुपये, 88.18 रुपये और 85.99 रुपये प्रति लीटर था. पेट्रोल के दाम में कोई वृद्धि नहीं दर्ज की गई.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित होने की चिंता से कीमतों में तेजी आई. हालांकि लंबी अवधि में खपत मांग में कमी की आशंका अभी तक बनी हुई है जिससे कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी की संभावना कम है. बेंट क्रूड आईसीई पर 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 81.34 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि सोमवार को 81.79 पर खुला और कारोबार के दौरान तेल का भाव 81.33 से लेकर 81.86 डॉलर प्रति बैरल तक रहा.

ये भी पढ़ें- शिवपाल की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ीं, मिल सकती है जेड श्रेणी की सुरक्षा

वहीं, डब्ल्यूटीआई न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 72.12 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल का भाव सऊदी अरब के एक पत्रकार के लापता होने से उत्पन्न भूराजनीतिक तनाव के कारण बढ़ा है.

Previous articleनिकाय चुनावों के आरक्षण की अधिसूचना जारी
Next articleराहुल गांधी से इत्तेफाक नहीं रखते कमलनाथ