मासूम बच्ची के साथ महिला सिपाही का फोटो वायरल, डीजीपी ने दिया ये तोहफा

लखनऊ: झांसी से एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में एक महिला सिपाही अपनी 6 महीने की बच्ची के साथ लगातार ड्यूटी कर रही है. वहीं उसके इस काम के प्रति समर्पण को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने इस महिला सिपाही को उसके घर आगरा के पास पोस्टिंग देने का आश्वासन दिया है. वहीं सिपाही अर्चना को अब उसके गृह जनपद आगरा के करीब तैनाती मिलेगी.

ये भी पढ़े: जनवरी 2019 तक ‘राम मंदिर’ मामले पर सुनवाई टली

महिला सिपाही अर्चना की तस्वीर वायरल होने के बाद लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. अर्चना के पति बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं, जिसके चलते अर्चना अपनी बेटी के साथ कोतवाली आती हैं. जहां वो ड्यूटी के साथ-साथ अपनी बेटी की देखरेख भी करती है. वहीं अर्चना का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी होती है. अगर वो थोड़ा भी लेट हो जाए तो उन्हें डर सताता है.

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले पक्ष में आया फैसला तो फटाफट यूं बनेगा अयोध्या में मंदिर

वहीं जब फोटो वायरल हुआ तो पुलिस के तमाम अफसरों ने अर्चना की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया. वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अर्चना के काम करने का तरीका प्रेरक है. वहीं डीजीपी सिंह ने महिला सिपाही से बातचीत की और इसके बाद उनके ट्रांसफर के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने अर्चना को आश्वासन दिया कि उन्हें उनके गृह जनपद आगरा के करीब ही तैनाती मिलेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles