शराब तस्कर ने रात में फोन पर मांगी मदद तो बोले वरुण गांधी- तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं

पीलीभीत: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) से (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फोन करने वाले शख्स को वरुण गांधी डांटते हुए सुने जा रहा है। देर रात फोन करने पर वरुण गांधी हैं कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल दावा किया जा रहा है कि सर्वेश नाम का शख्स उन्हें फोन करता है। इस दौरान पुलिस की छापेमारी में उसके घर से अवैध शराब मिलती है। कार्रवाई करते हुए पीलीभीत पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना सुनगढ़ी की आसमरोड चौकी पर ले लेकर गई थी। इसी वक्त सर्वेश ने चौकी से ही स्थानीय सांसद से मदद की आस लगाए रात 10 बजे फोन किया तो वरुण गांधी भड़क गए और उन्होंने सर्वेश को डांटते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। सुबह कॉल करना।

https://twitter.com/IshanMilki/status/1318208059206819843

वरुण गांधी बोले- गलत लोगों को संरक्षण नहीं देता

मामले ने जब तूल पकड़ा तो वरुण गांधी की सफाई भी आई है। सांसद ने कहा कि मेरी तरफ से कभी भी गलत लोगों को संरक्षण नहीं दिया जाता है, न ही दिया जाएगा। गलत काम करने वाले लोग मुझसे किसी भी प्रकार से मदद की उम्मीद ना रखें। शराब तस्करी या पेड़ों की कटाई करने वाले लोग कभी भी मेरी राजनीति का हिस्सा नहीं हैं। मैं साफ सुथरी छवि से ईमानदारी पूर्वक राजनीति करता हूं।

सपा ने कसा वरुण गांधी पर तंज

वहीं दूसरी ओर ऑडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने वरुण गांधी पर निशाना साधा है। सपा नेता सुनील सिंह यादव ने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी जनता को कह रहे हैं कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। वरुण जी पिछले हफ्ते ही हाईकोर्ट ने कहा था ‘सरकार जनता की सेवक है शासक नहीं।’ लेकिन सामंतवाद बीजेपी की परम्परा है और पिछड़े-दलित आपके लिए सांप-छछूंदर। जनता इसका जवाब देगी ‘कौन किसके बाप का नौकर है?’

Previous articleCM योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, घूस लेने वाला होमगार्ड का जिला कमांडेंट बर्खास्त
Next articleCBI छापे से खफा BSP विधायक विनय शंकर तिवारी बोले- मुझे ब्राह्मण होने की सजा मिली