Wednesday, April 2, 2025

‘केसरी को बाथरूम में बंद करके सोनिया को बनाया था अध्यक्ष’

कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं.पीयूष गोयल ने कहा कि ‘सीताराम केसरी को एक बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से निकाला गया.

उनके 5 साल के पीएम नरसिम्हा राव को उनके दुखद देहांत के बाद जिस प्रकार से अपमानित किया गया. वो चित्र देश की आंखों के सामने आज भी बैठा है.’

गोयल ने मंगलवार को विश्वास जताया कि राजस्थान में अपने काम के दम पर बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी और वसुंधरा राजे का फिर एक बार सीएम बनना निश्चित है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़े: राफेल डील पर बोले मनमोहन सिंह, दाल में कुछ तो काला है

बीजेपी की जीत निश्चित

रेल मंत्री गोयल ने यहां बीजेपी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से पूरे देश में और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जिस तरह पूरे राज्य में हमने विकास देखा है, उसके मद्देनजर बीजेपी की जीत निश्चित है और वसुंधरा राजे का फिर एक बार सीएम बनना भी निश्चित है.’

ये भी पढ़े: क्या सत्यव्रत के ऐसे तेवर ठीक हैं ?

कांग्रेस के इतिहास में भ्रष्टाचार

वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार नकारात्मक राजनीति में लगी है. उन्होंने कहा’कांग्रेस के इतिहास में भ्रष्टाचार जुड़ा हुआ है, कांग्रेस के शासन काल में जातिवाद व भाषावाद जुड़ा रहता था. कांग्रेस की सरकार जब-जब भी आई सांप्रदायिक ताकतों ने सिर उठाया और देश में तनाव रहा.’वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते क्योंकि देश की जनता भली भांति समझती है कि उनके लिए क्या अच्छा है और कौन सी पार्टी कौन सा नेता देश की चिंता करता है.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles