पाकिस्तान में 98 यात्रियों को ले जा रहा विमान हादसे का शिकार, कराची एयरपोर्ट पर लैंडिग करते वक्त हुआ क्रैश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की ये उड़ान लाहौर से कराची के लिये थी। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये विमान हादसे के बाद रिहायशी इलाके में गिरा जिसके बाद कई मकानों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना ठीक लैंडिंग से पहले हुआ। विमान में 98 यात्री सवार थे।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने विमान हादसे की पुष्टि की। फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हादसे का शिकार हो गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से काले धुएं के गुबार उठता दिखाई दे रहा है। हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक विमान का लैंडिंग से कुछ मिनट पहले सपर्क टूट गया था।

हादसे के बाद कराची के सभी बड़े अस्पतालों में वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आपातकाल घोषित किया गया है और घटनास्थल पर सुरक्षाबल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और आपातकाल सेवा भी मौजूद है। पीआईए के इस विमान पीके 8303 के पायलट का नाम सज्जाद गुल है, इसमें एक को पायलट और तीन एयर होस्टेस भी थीं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विमान हादसे से दुखी हूं। पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं। हादसे की जांच शुरू की जाएगी। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं।

Previous articleShani Jayanti 2020 आज शनि जयंती, धन के लिए रात को चौराहे पर जाकर कर लें ये उपाय
Next articleकोरोना के बिना लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा खतरनाक, जानें क्या है कारण