बादल के गढ़ से कैप्टन को पीएम मोदी ने दी चुनौती, पंजाब के लोग गलती माफ कर सकते हैं धोखा नहीं

मोदी

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बठिंडा के मंच से खासे आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने पहली बार अपने राजनीतिक भाषण में कैप्टन अमरिंदर सिंह का जहां खुलकर नाम लिया, वहीं राहुल गांधी पर एक बार भी सीधा हमला करने की बजाय उन्हें पांच बार नामदार कहकर कटाक्ष किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्रीय पूल में सर्वाधिक योगदान पंजाब का है। इसका श्रेय यहां के किसानों को जाता है लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने यहां के किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर भी धोखा किया है।मोदी ने कहा कि पंजाब में किसानों की कर्ज माफी के नाम पर किस तरह के घोटाले हुए हैं, यह पूरा देश जान गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने हमेशा ही जवानों और किसानों का मनोबल गिराने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सीधे कैप्टन अमरिंदर सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लोग आपकी गलती को तो माफ कर सकते हैं लेकिन आपके धोखे को कभी माफ नहीं करेंगे।

अबॉर्शन संबंधी कानून के खिलाफ अभिनेत्री एलिसा ने की, महिलाओं से सेक्स स्ट्राइक की अपील

मोदी ने रैली में मौजूद किसानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि केंद्र में दोबारा एनडीए की सरकार बनते ही किसानों को मिलने वाली राहत राशि का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसका लाभ पंजाब के किसानों को मिलेगा।

Previous articleअबॉर्शन संबंधी कानून के खिलाफ अभिनेत्री एलिसा ने की, महिलाओं से सेक्स स्ट्राइक की अपील
Next articleचलती कार का फेल हो जाए ब्रेक तो घबराएं नहीं, इस आसान उपाय से करे कंट्रोल