प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोले – ‘लोग कहते हैं इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं इंदौर एक दौर है

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी की संबोधित, बोले – ‘लोग कहते हैं इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं इंदौर एक दौर है

देश पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे. पूरे विश्व के भारतवंशियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगभग 4 सालों के बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल्य स्वरूप में हो रहा है. ये सम्मेलन एमपी के उस धरती पर हो रहा है जिसे भारत का हृदय क्षेत्र कहा जाता है.

पीएम मोदी ने कहा, “लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है. इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है. यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है. अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं. यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगाई गई है. देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है. भारत की वैश्विक दृष्टि को मजबूती मिलेगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व के इतने अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं. विश्व के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुखद अनुभूति होती है.

 

Previous articleIND vs SL: वनडे सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया, गुवाहाटी पहुंचे रोहित-कोहली
Next articleपठान विवाद के बीच शाहरुख खान ने नया पोस्टर किया जारी, जानें कब आएगा ट्रेलर?