NCC कैडेट्स के बीच पीएम मोदी, कहा- हम छेड़ते नहीं और छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं

पीएम मोदी ने दिल्ली में हो रहे नैशनल कैडेट कॉर्प्स रैली में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया. भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं आपके साथ बातचीत करने के लिए आता हूं तो अतीत की कई यादें उभर आती हैं.

यह दिन जो आज आप जी रहे हैं, मुझे भी इन क्षणों को जीने को मिला है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं लेकिन छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- बेवजह होते हैं घर में झगड़े, तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत शांति का समर्थक है लेकिन राष्ट्र रक्षा में हम कोई भी चूक नहीं कर सकते. इसी कारण बीते साढ़े 4 सालों में राष्ट्र रक्षा के लिए कई जरुरी फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया के उन देशों में शामिल हो चुका है जो जल, थल, नभ से परमाणु हमले और आत्मरक्षा करने की क्षमता रखते हैं. आने वाले समय में राष्ट्र को और भी मजबूत बनाया जाएगा.

कैडेट्स का हौंसला बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सब अलग अलग जगहों से आए हैं. मुझे आपकी सबकी मेहनत का एहसास है. परिश्रम ही हमें समर्थ बनाता है. आपके भीतर से ही अनेक साथियों ने, हाल ही में अद्भुत हौसला दिखाते हुए देश को गौरव के पल दिए.

ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश- एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

उन्होंने नॉर्थ ईस्ट डायरेक्टर की कैडेट हिमा दास का उदाहरण देते हुए कहा कि आज हिमा दास को दुनिया गौरवपूर्ण रूप से जानने लगी है. धान के खेतों पर दौड़ते-दौड़ते, खेतों की पगडंडियों पर संतुलन साधते हुए हिमा दास आज इस स्तर पर पहुंची हैं. ऐसे युवाओं को जब मैं देखता हूं तो मेरा भरोसा और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है.

मोदी ने कहा कि पिछले साल जब मैं आपको लोगों के बीच आया था तो मैंने आपसे आग्रह किया था, देश और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों में सक्रिय योगदान देने के लिए और बीते वर्ष एनसीसी के कैडेट्स ने अनेक महत्वपूर्ण कदमों के साथ खुद को जोड़ा है. विशेष तौर पर केरल में आई बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों में एनसीसी के कैडेट्स का योगदान बहुत सराहनीय है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles