ESIC में निकली वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

आवेदन

हरियाणा- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में फुल/पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजीडेंट और जीडीएमओ के खाली पड़े पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. मानेसर के ईएसआईसी हॉस्पिटल में 32 पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो 6 फरवरी को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

  • विभागानुसार फुल/ पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों की जानकारी

कुल पद : 07 (अनारक्षित : 02)

एनेस्थीसिया, पद : 01

सर्जरी, पद : 01

रेडियोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित : 01

डर्मेटोलॉजी, पद : 01

ओबीजी, पद : 01

मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित))

ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश- एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

योग्यता (उपरोक्त पद)- संबंधित एक्सपर्टीज में पोस्ट ग्रेजुएशन और साथ ही तीन साल का कार्यानुभव. अगर पोस्ट ग्रेजुएशन में डिप्लोमा प्राप्त हैं तो पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस मान्य होगा.

सैलरी- फुल टाइम अनुबंध स्पेशलिस्ट के लिए ग्रेड पे 6,600 रुपये.

पार्ट टाइम अनुबंध स्पेशलिस्ट के लिए 40,000 रुपये.

आयु सीमा

फुल टाइम स्पेशलिस्ट : अधिकतम 45 वर्ष

पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट : अधिकतम 64 वर्ष

  • विभागानुसार सीनियर रेजीडेंट के पदों का विवरण,

कुल पद : 06 (अनारक्षित : 03)

मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित)

पीडियाट्रिक्स, पद : 01

आर्थोपेडिक्स, पद : 01

एनेस्थीसिया, पद : 01

सर्जरी, पद : 01 (अनारक्षित)

ऑप्थोल्मोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)

  • जीडीएमओ

कुल पद : 19 (अनारक्षित : 06)

मेडिसिन, पद : 03

आर्थोपेडिक, पद : 01

पीडियाट्रिक्स, पद : 02

कैजुअल्टी, पद : 05

ओबीएस एंड गायनी, पद : 02

एनेस्थीसिया, पद : 05

ऑप्थोल्मोलॉजी, पद : 01

योग्यता – अपने एक्सपर्टीज में पीजी डिग्री या डिप्लोमा, MBBS के बाद दो साल का वर्क एक्सपीयरंस

वेतनमान  : ईएसआईसी के नियामानुसार.

आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष.

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन शुल्क : निशुल्क.

कैसे करें अप्लाई

नौकरी के लिए वॉक-इन इंटरव्यू होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप www.esic.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. यहां आपको Walk In Interview for recruitment to the post of Contractual Specialists and Senior Residents के नाम से एक विज्ञापन का लिंक मिलेगा. लिंक पर क्लिक करें और विज्ञापन पढ़कर अपनी योग्यता की जांच करें. विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देश के मुताबिक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को तैयार करें और लेफ्ट साइड में पासपोर्ट फोटो लगाएं. सारे जरुरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और ऑरिजिनल कॉपी को लेकर 6 फरवरी को इंटरव्यू में शामिल हो जाएं.

एड्रेस

मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ऑफिस, ईएसआईसी हॉस्पिटल, सेक्टर-3 प्लॉट नं. 41 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम

Previous articleNCC कैडेट्स के बीच पीएम मोदी, कहा- हम छेड़ते नहीं और छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं
Next articleJNU में निकली 73 पदों के लिए वैकेंसी, दसवीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई