रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया. इसके बाद मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा 4 पीढ़ी पहले कांग्रेस ने जो गरीबी हटाने का वादा किया था उसे वह आज भी दोहरा रही है. ये उसके झूठ का, सोच का और उसकी असफलता का सबसे बड़ा सबूत है. मोदी ने कहा कि 70 साल तक गरीबों से गद्दारी करने वाली कांग्रेस ने कभी उनके बारे में नहीं सोचा. इसलिए आज देश का हर नागरिक कह रहा है कि कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के सामने हीरो बनने के लिए जो लोग भारत विरोधी बयान दे रहे हैं क्या जनता उनहें माफ करेगी. क्या सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जवानों की वीरता पर सवाल उठाना सही था? क्या सेनाध्यक्ष को झूठा कहना सही था?
पीएम मोदी ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, कांग्रेसी कहते हैं कि मोदी को एयर स्ट्राइक की बात नहीं करनी चाहिए. मोदी को देश की सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए. क्या मोदी चुप बैठ जाए? क्या मोदी को आतंकियों की धमकी से डर जाना चाहिए? डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं है.
रुद्रपुर रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को वर्षों तक धोखे में रखा. वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा. इन्होंने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सिर्फ 500 करोड़ का बजट रखा था. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी दी और 35,000 करोड़ रुपये सैनिकों तक पहुंचा दिए.
राफेल विमान की खरद पर पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी. लेकिन कांग्रेस ने 10 साल तक इसको रोक कर रखा. लेकिन हमारी सरकार ने वायुसेना की जरुरत को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया. जल्द राफेल वायुसेना में शामिल होगा.
पीएम मोदी ने कहा, सेना हथियार, आधुनिक राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट, वन रैंक वन पेंशन मांगती थी, पर मिलता कुछ नहीं है. उल्टा वो लोग आर्मी चीफ पर ही मुकदमा करना चाहते थे. उन्होंने अफवाह फैला दी कि सेना से तख्तापलट की तैयारी हो रही है.