वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 68वां जन्मदिन मनाएंगे. बर्थडे रिटर्न गिफ्ट के रूप में प्रधानमंत्री करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा है. हालांकि यह पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी बाबा भोलेनाथ की नगरी में अपना जन्मदिन मनाएंगे और बच्चों के साथ खुशियां बांटेंगे.
पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शहर में भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे. वे सोमवार शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनकी अगुवाई के लिए राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पीएम डीरेका के ऑडिटोरियम में शहर के करीब 5000 बच्चों के साथ अपने जीवन की प्रेरणा से जुड़ी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ भी देखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर-शिवपुर फोरलेन, रिंग रोड फेज वन और इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जल्द होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों से जुड़ी चीजों की समीक्षा भी करेंगे.
पीएम के आगमन को लेकर केंद्र के साथ ही यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दो दिन तक वाराणसी में जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में 8000 जवानों की तैनाती की जा रही है. इनकी कमान 20 आईपीएस अफसर संभालेंगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी.
अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 18 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड में जनसभा करेंगे और इससे पहले आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना, अटल इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे. कुंभकारी, शहर उद्योग और खादी व सोलर से जुड़े करीगरों को मशीन भी आवंटित करेंगे.