Saturday, March 29, 2025

हर बार गणतंत्र दिवस पर इस तरह अलग अंदाज में नजर आए पीएम मोदी

देश में आज 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन देश का संविधान लागू किया गा था. 26 जनवरी, 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति के रुप में शपथ ग्रहण की थी. हर साल गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जब से प्रधानमंत्री पद को संभाला है, तब से हर बार गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्र दिवस उनका लुक देखते ही बनता है.  हर साल वो एक अलग अंदाज में नजर आते हैं. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर उनके भाषण के साथ साथ उनके लुक की भी काफी चर्चा होती है. आइए जानें पीएम बनने के बाद से गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैसा रहा पीएम मोदी का लुक…

साल 2019-

आज देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता पायजामे के साथ नेहरु जैकेट को पहना हुआ है. उनका अंदाज बेहद आकर्षक लग रहा है. इस बार मोदी ने हर बार की तरह सिर पर पगड़ी पहनी हुई है और आज उन्होंने नारंगी रंग की पगड़ी पहनी है जो कि उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रही है.

साल 2018-

साल 2018 में 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने नारंगी और हरे रंग की पगड़ी थी.

साल 2017-

देश के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद रंग के कुर्ते के साथ काली रंग की नेहरु जैकेट नें दिखाई दिए थी. साल 2017 में उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी. हर बार की तरह उस बार उनका अंदाज बेहद आकर्षक लग रहा था. इस दौरान भारत के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी साझेदार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे.

साल 2016-

साल 2016 में 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी सफारी सूट में नजर आए थे जिसपर उन्होंने नारंगी साफा बांधा हुआ था.

साल 2015-

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  रंग-बिरंगी पगड़ी बांधे दिखे थे, इस दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles