कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला किया है. जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी को नाकाबिल इंसान करार दिया है और कहा है कि वे किसी की नहीं सुनते.
मोदी नाकाबिल इंसान हैं
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “भारत की ग्रोथ स्टोरी को कांग्रेस ने बनाया है, मोदी ने नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स का इस्तेमाल इसे पूरी तरह से ध्वस्त करने में किया है. वे एक नाकाबिल इंसान हैं जो किसी की नहीं सुनते हैं.”
Congress built the India growth story. Modi has used Demonetisation and the Gabbar Singh Tax to completely destroy it. He’s an incompetent man who listens to nobody.https://t.co/mAo8yWa1gV
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2019
नीरव मोदी का दो टूक जवाब, कहा-नहीं लौटूंगा भारत
एक साल में 1 करोड़ नौकरियां खत्म हो गई
बता दें कि राहुल गांधी राफेल डील, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. शनिवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश में एक साल में 1 करोड़ नौकरियां खत्म हो गई हैं और पीएम मोदी अनिल अंबानी से चोरी करवाते रहे.
In addition to corruption, the PM should be investigated for weakening national security by giving the Rafale contract to his friend and international debt master, Anil Ambani. https://t.co/rWSWGLrNEo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 4, 2019
7 जनवरी को रिलीज होगा मोदी की बायोपिक का पहला पोस्टर, विवेक ओबरॉय निभाएंगे मोदी का किरदार
2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा, गई एक करोड़ 10 लाख नौकरीयां
वहीं राहुल गांधी ने बिजनेस टुडे की एक खबर को भी पोस्ट किया और लिखा, “ब्रेकिंग! साल 2018 में एक करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो गईं. हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं. मोदी जी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाय अगर देश के लिए काम किया होता, तो युवा का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता.” इस खबर में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि साल 2018 में करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी.
The result of Modinomics:
1 crore jobs lost in just 1 year #Unemployment at 20 year high
2% loss to GDP due to #DemonetisationDisaster
New investments at 14 year lowWelcome to New India! #IndiaMaangeJobs pic.twitter.com/WUMSPXoNnO
— Congress (@INCIndia) January 5, 2019
2019 चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
मोदी का राहुल पर सियासी हमला
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पर सियासी तीर छोड़े. ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लीडरशिप की पोल खुल रही है इसलिए वे आहत हैं. उन्होंने कहा कि 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार आरोपी बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी और उनके (राहुल, सोनिया) बीच संबंध हैं. पीएम ने कहा कि “देश के चौकीदार को हटाने के लिए ‘चोरों का समाज’ एक जुट हो रहा है, क्योंकि वह उनका भांडाफोड़ करके उनको पकड़ने वाला है”
हमारे लिए किसान अन्नदाता हैं, उनके लिए वोटबैंक।
जब किसानों को कोई सिर्फ वोटबैंक समझता है तब वो आधी-अधूरी कर्जमाफी से आगे नहीं सोच पाता।
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसानों के ऊपर आर्थिक बोझ न रहे। उन्हें सिंचाई और तकनीक की बेहतर सुविधा मिले, जिससे उनकी आय दोगुनी हो। pic.twitter.com/4vG7ikbUqT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2019