2019 चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार सुबह माकन ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘2015 विधान सभा के उपरान्त- बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा,एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा,मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!’

राहुल से की थी मुलाकात

बताया जा रहा है कि इससे पहले गुरुवार को अजय माकन ने दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जहां उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर अपने स्वास्थ्य को मुख्य कारण बताया है. गौरतलब, है कि पिछले काफी समय से अजय माकन का स्वास्थ्य खराब चल रहा था. ऐसे में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया दावा प्रदेश में 2 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

ये भी पढ़ें: राम मंदिर विवाद: अयोध्या पर सुप्रीम फैसले का दिन, क्या होगा कोर्ट का फैसला?

पहले आई थी इस्तीफें की खबरें

इससे पहले अभी कुछ दिन पहले ही उनके इस्तीफें की खबरें आई थी, जिसके बाद माकन ने इसका खंडन किया था और कहा था कि वो इलाज करा रहे हैं वहीं अब उन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Previous articleसीएम योगी ने किया दावा प्रदेश में 2 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Next articleAyodhya case hearing- 10 जनवरी तक टला मामला, नई बेंच सुनेगी आयोध्या केस