PM मोदी ने तय कर दिया है कि पाकिस्‍तान और चीन से कब होगा युद्ध: यूपी बीजेपी अध्यक्ष

लखनऊ: एक ओर जहां देश का शीर्ष नेतृत्व चीन के साथ चल रहे विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ है। सीमा पर हालात नाजुक है और दोनों देश की सेना मुस्तैद हैं। वहीं उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह (UP BJP Chief Swatantra Dev Sing) ने बेतुका बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पहले ही तय कर दिया है कि पाकिस्‍तान और चीन से युद्ध कब होना है।

यह भी देखें: नवमी पर विशेष परिधान में दिखा सीएम योगी का अद्भुत रूप, देखें तस्वीरें

वायरल हुआ भाषण का वीडियो

दरअसल स्‍वतंत्र देव सिंह ने यह विवाद बयान तो शुक्रवार को दिया था, लेकिन रविवार को उनके भाषण का एक वीडियो क्लिप सामने आया। जिसमें बीजेपी नेता कहते दिख रहे हैं कि राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर निर्णय की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर दिया है कि पाकिस्‍तान और चीन से युद्ध कब होना है। संबंधित तिथि तय है कि कब क्‍या होना है।

आतंकियों से की विपक्षी नेताओं की तुलना

एक अन्य वायरल वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी नेताओं के लिए भी बेतुकी बात कही है। उन्होंने कांग्रेस समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के नेताओं तुलना आतंकवादियों से की है।

बता दें कि  23 अक्‍टूबर को बलिया जिले के सिकंदरपुर में बीजेपी विधायक संजय यादव के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन था। बीजेपी अध्यक्ष ने यहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह विवादित टिप्पणी की थी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles