प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज और रायबरेली का दौरा करेंगे. पीएम पहले प्रयागराज जाएंगे जहां वो 3 हजार करोड़ की 300 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
LIVE UPDATE
पीएम मोदी – कांग्रेस देश की सेना के विरोध में खड़ी है.
भारत माता की जय से कुछ लोगों को दिक्कत होती है, वो मोदी को गाली देते हैं, मोदी पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInRaebareli pic.twitter.com/cOtn5VPZCe
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018
पीएम मोदी – देश में दो पक्ष है एक सरकार का है
पीएम मोदी – जिस भारत मां के नारे पर आपको गौरव होता है, लेकिन कुछ लोगों को उन्हें उससे भी दिक्कत होती है.
जिस ‘भारत माता की जय’ के नारे पर आपको गौरव होता है कुछ लोगों को इससे शर्मिंदा होता देखा गया है। ये किस तरह के लोग है जिन्हें भारत माता के जयघोष से दिक्कत है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/prGjOSaACX #PMInRaebareli pic.twitter.com/gee0pVsD33
— BJP (@BJP4India) December 16, 2018
पीएम मोदी – 1.25 करोड़ से ज्यादा घरों को चाबी दे दी गई है.
पीएम मोदी- एनएच से रायबरेली के लाभ मिलेगा. रायबरेली से बांदा तक की यात्रा करना आसान होगा
पीएम मोदी- मोदी सरकार ने 2 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति
यहां पर पहले यह तय हुआ था कि 5 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन स्वीकृति उसके आधे पदों को ही दी गई। 2014 में हमारी सरकार आने के बाद हमने देखा कि फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी, जो लोग काम कर रहे थे वे कपूरथला से लाए गए थे: पीएम #PMInRaebareli
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018
पीएम मोदी- पहले की सरकार में यहां लाए गए बाहर से मजदूर
पीएम मोदी- पहले रायबरेली के लोगों लोकल दुकानदारों से कम सामान खरीदा जाता था
2014 से पहले यहां के स्थानीय व्यापारियों से इस फैक्ट्री के लिए एक करोड़ से भी कम का सामान खरीदा जाता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद से यहां के स्थानीय कारोबारियों से 125 करोड़ से भी ज्यादा का सामान अब तक खरीदा जा चुका है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInRaebareli pic.twitter.com/CaWdQ5b6fm
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018
पीएम मोदी- रायबरेली रेल कोट फैक्टरी दुनिया की सबसे बड़ी फैक्टरी बनेगी
मैं चाहूंगा कि अगले साल मार्च तक इस फैक्ट्री से 1400 नए कोच बनाने का लक्ष्य रखा जाए। हमारा प्रयास इसे 5 हजार कोच तक ले जाने का है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInRaebareli pic.twitter.com/Qkk9qSxFAG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018
यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था।
मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने रायबरेली में कोच फ़ैक्टरी में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे व हमसफर रेक को हरी झंडी दिखा कर देश को समर्पित किया। #PMInRaebareli pic.twitter.com/hFODDHRUkH
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018
पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है: पीएम मोदी #PMInRaebareli pic.twitter.com/V1dvEyapcc
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018
पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया हमसफर का 900कोच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायबरेली पहुंचे. रायबरेली के रेल डिब्बा कारखाना देख रहे है.
Raebareli: Prime Minister Narendra Modi inspects the Modern Coach Factory. He will later flag-off the 900th coach and a Humsafar Rake of this factory. pic.twitter.com/BW2IcaQsF4
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2018
प्रधानमंत्री लखनऊ पहुंचे चुके है.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Lucknow. He’ll attend events later today in Raebareli and Prayagraj. pic.twitter.com/HtAPb1oR1J
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2018
इसके बाद वो प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां से 2019 के लिए कोई बड़ा संदेश दे सकते है. इसके बाद पीएम मोदी सोनिया गांधी की कर्मभूमि रायबरेली जाएंगे. पीएम रायबरेली में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़े – राहुल गांधी की लकी काली जैकेट, जिसको पहनकर बना दिए 3 राज्यों में सीएम
पांच राज्यों में मिली हार के बाद पीएम मोदी आज पहली रैली करेंगे. पीएम की जनसभा प्रयागराज में होनी है. इससे पहले पीएम मोदी संगम जाएंगे, जहां वो अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा करेंगे. संगम के बाद पीएम अंदावा पहुंचकर कुम्भ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. यहीं पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री एनएच 232 के पुनर्निर्मित 133 किलोमीटर लंबे रायबरेली मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस मार्ग से बुंदेलखंड, चित्रकूट, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के बीच की दूरी कम होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े – अगस्टा वेस्टलैंड केस: क्रिश्चियन मिशेल को 4 दिन की सीबीआई कस्टडी
पीएम मोदी रायबरेली का भी दौरा करेंगे. बीजेपी बीते कई दिनों से रायबरेली पर अपनी आखें जमाई हुई है. केंद्र मंत्रियों के दौरे लगातरा हो रहे है. और आज प्रधानमंत्री खुद रायबरेली का दौरा करेंगे. पीएम रायबरेली में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का दौरा करेंगे. गांधी परिवार के लिए यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण है. संघ और बीजेपी दोनों का एक लंबे अरसे से इस सीट को जीतने का सपना रहा है.