राहुल गांधी की लकी जैकेट, जिसको पहनकर बना दिए 3 राज्यों में सीएम

बीजेपी और कांग्रेस के बीच नेताओं के पहनावे को लेकर कई बार खींचतान और बहस हो चुकी है। चाहे वो राहुल गांधी (rahul gandhi) की कथित 70 हजार वाली जैकेट को लेकर हो, या फिर पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi)  के 10 लाख वाले सूट की। जिसमें कांग्रेस ने सोने के धागे से मोदी लिखे होने का आरोप लगाया था।

लेकिन बीते दिनों राहुल गांधी की लकी जैकेट सामने आई। जिसको पहनकर राहुल ने दिल्ली में बैठकर तीन राज्यों के सीएम तय कर दिए।

ये भी पढ़ेः सभासद का चुनाव हारने वाले ‘टीआरपी मैन’ संबित पात्रा का नाम भी नहीं जानते अमित शाह!

पहली तस्वीर

पहला वाक्या तब का है जब एमपी में सीएम के नाम को लेकर खींचतान चल रही थी। युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीच पेच फंसा हुआ था। दिल्ली से लेकर भोपाल तक लोग एमपी के नए मुख्यमंत्री का नाम तय होने का इंतजार कर रहे थे। समर्थक अपने अपने नेता के लिए दिल्ली और भोपाल के कांग्रेस दफ्तर में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तभी राहुल गांधी ने दोनों सीएम पद के दावेदारों के साथ फोटो ट्वीट की।

जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल के दाएं और कमलनाथ बाएं खड़े थे। ट्वीट में राहुल गांधी ने रूस के लेखक लिओ टॉल्सटॉय की कोटेशन लिखी थी, ‘समय और धैर्य दोनों ताकतवर योद्धा की पहचान है’।  ट्वीट की गई फोटो में खास बात ये थी कि राहुल ने ‘काही’ (गहरा हरा) रंग की हॉफ जैकेट पहन रखी थी। ट्वीट 13 तारीख की शाम का था।

दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर एमपी के सीएम कमलनाथ को बनाने के बाद राहुल ने अगले दिन ट्वीट की। जिसमें वो राजस्थान के सीएम पद के दो दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ खड़े थे। ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा ‘राजस्थान के दो संयुक्त रंग’।  लोग राहुल के इस ट्वीट का मजनूम समझ ही रहे थे। तभी कुछ देर बाद पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत के नाम की औपचारिक घोषणा हो गई। यहां भी एक चीज जो समान थी वो थी राहुल गांधी की वही काही वाली जैकेट। जिसको उन्होंने एकदिन पहले पहन रखी थी। यानी 13 और 14 दोनों दिन राहुल ने काही जैकेट पहनकर फोटो ट्वीट की।

ये भी पढ़ेः तो क्या यूपी में राहुल बढ़ा पाएगें कांग्रेस का ‘कोटा’ ?

तीसरी तस्वीर

राहुल गांधी के इस रूप के बाद तीसरे दिन भी वही हुआ। जब राहुल दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सीएम तय कर रहे थे। लोग टीवी चैनलों पर टकटकी लगाए हुए थे। शाम को करीब 4 बजे फिर एक ट्वीट किया। जिसमें चरणदास महंत,ताम्रध्वज साहू,राहुल गांधी, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव खड़े थे। यहां भी राहुल उसी काही जैकेट में नजर आए। जिसमें वो बीते दो दिनों से अलग अलग प्रदेशों के सीएम का नाम तय कर रहे थे। इसबार राहुल गांधी ने लिंकडइन के संस्थापक की लिखी बात को ट्वीट किया। ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका दिमाग और रणनीति शानदार है. अगर आप अकेले खेलते हैं, तो आप हमेशा एक टीम से हार जाएँगे’। 

ये भी पढ़ेः कांग्रेस से जीजा, बीजेपी से साली लड़ीं चुनाव, जानिए कौन बना विधायक

कब खुलेगा राहुल की जैकेट का राज

इन तीनों तस्वीरों के पीछे राहुल की रणनीति क्या थी, इसका पता तो नहीं चला। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि राहुल तीनों तस्वीरों में एक ही जैकेट पहन कर जरूर किसी सोच के साथ सामने आ रहे हैं। जिसका खुलासा आने वाले समय में हो सकता है। लेकिन इतना तो तय है, कि इस जैकेट को पहनकर राहुल ने वो मुश्किल आसान कर ली। जिसकी वजह से पार्टी दुविधा में थी। आखिर किसको सीएम बनाया जाए और किसको पवेलियन में बैठाकर इंतजार करने के लिए कहा जाए।
Previous articleअगस्टा वेस्टलैंड केस: क्रिश्चियन मिशेल को 4 दिन की सीबीआई कस्टडी
Next articleगांधी परिवार के गढ़ में पीएम मोदी ने दिया चुनावी भाषण