140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार, PM मोदी का लालू पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर पलटवार किया है. पीएम ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है.  एक दिन पहले पटना में आयोजित रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया.

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है. ये चरित्र क्या है, 2 पक्की चीजें हैं इसमें- एक झूठ और दूसरा लूट. तेलंगाना जैसे TRS की जगह BRS बनने से कुछ नहीं बदला. BRS ने कालेश्वरम जैसे घोटाले किए. दूसरी सरकार आई तो वो उस घोटाले की फाइल दबाकर बैठ गई. तुम भी खाओ और हम भी खाएं. भ्रष्टाचार में डूबे इंडी गठबंधन के नेता घबरा गए हैं.

पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल  उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है. कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते.

मोदी ने कहा कि एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था. मैं देशवासियों के लिए जियूंगा, ये सपना लेकर निकला था. मेरा पल-पल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए होगा. मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे. जिंदगी खपा दूंगा तो आपके सपनों को पूरा करने के लिए, आपके बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles