नई दिल्ली : पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर है , प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच मुलाकात हुई | इस दौरान दोनों नेताओं ने देश और दुनिया के कई अहम् मुद्दों पर बातचीत की , प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया | उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत आएंगी तो पूरे देश को ख़ुशी होगी |
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात होगी। राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच होने वाली ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। भारतीय समय के मुताबिक व्हाइट हाउस में रात 8.30 बजे पीएम मोदी-बाइडन की द्विपक्षीय मुलाकात होगी।
राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने वाले है। बाइडन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी क्वाड यानी अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ रात 11.30 बजे व्हाइट हाउस में ही बैठक भी करेंगे। क्वाड में चीन, पाकिस्तान और तालिबान पर के ऊपर चर्चा होगी।
क्वाड से पहले पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन और तड़के तीन बजे के करीब जापान के पीएम से भी मुलाकात कर चुके है।