पीएम मोदी को भा गया शाहरुख खान का वोटिंग वीडियो

पिछले दिन खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने पीएम मोदी के ट्विट का बड़ी देर से जवाब दिया. उनके ट्विट पर लोगों ने सवाल भी उठाए कि भला पीएम के ट्विट का उन्होंने वक्त पर जवाब क्यों नहीं दिया था. उसपर देर से ही सही, पीएम मोदी को भा गया शाहरुख खान का वोटिंग वीडियो.

पीएम मोदी ने किया था ट्विट

आपको याद दिला दें कि ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए अनुरोध पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने लोकसभा चुनाव 2019 में देश की जनता से मतदान का आह्वान किया था. इन सभी सेलेब्स़ के साथ पीएम ने किंग खान से भी ऐसा करने का मैसेज भेजा था, लेकिन उन्होंने उस वक्त उनके मैसेज के आग्रह में कुछ भी नहीं किया. वहीं लंबा समय बीत जाने के बाद अब जिस अंदाज़ में शाहरुख ख़ान ने लोगों से मतदान का आह्वान किया है, वैसा किसी और ने नहीं किया.

ऐसे दिया जवाब

दरअसल बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने मतदान की जागरूकता के लिए खासतौर पर एक वीडियो सॉन्ग बनाया है. उनका ये सॉन्ग पीएम मोदी को भी ख़ूब पसंद आया है. लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का सहयोग मांगा था. इसके लिए पीएम ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को ट्विटर पर टैग करके कई ट्वीट्स किये थे. इस क्रम में शाहरुख खान ने पीएम के उस ट्वीट का जवाब अब एक वीडियो बनाकर दिया है और इतनी देर होने की वजह भी बताई है.

साथ में ऐसा लिखा मैसेज

वहीं अब प्रधानमंत्री ने शाहरुख के इस वीडियो की जमकर तारीफ़ की है और ट्वीट में लिखा है कि, ‘जबरदस्त कोशिश शाहरुख. मुझे यक़ीन है कि भारत के लोग, ख़ासकर पहली बार मतदान करने वाले इस अपील पर ध्यान देंगे और बड़ी तादाद में वोट करने के लिए निकलेंगे.’ गौरतलब है कि शाहरुख ने 22 अप्रैल को पीएम के ट्वीट करने के एक महीने से अधिक वक्त गुजरने के बाद इस तरह से जवाब दिया है. शाहरुख ने ट्वीट करके लिखा है कि, ’पीएम साहब ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था. मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में… आप मत होना वोट करने में… वोटिंग ना सिर्फ़ हमारा अधिकार है, यह हमारी ताक़त भी है. कृपया, इसका इस्तेमाल करें.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles