PM मोदी का महत्वपूर्ण संदेश, अंतरिक्ष इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली देश बना भारत

रेल या हवाई टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को देशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश दिया. राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने बताया कि भारत अंतरिक्ष इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली देश बन गया है. भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के नाम पर दर्ज करा लिया है.

अपने संदेश में मोदी ने कहा कि भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा लिया है. आज भारत ने एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. मोदी ने बताया कि अबतक यह उपलब्धि रूस, अमेरिका और चीन के पास थी. लेकिन अब भारत ने भी इसे प्राप्त कर लिया है. हर हिंदुस्तानी के लिए इससे बड़ा गर्व का पल नहीं हो सकता.

पीएम मोदी ने बताया कि कुछ समय पहले हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर एलओ सैटेलाइट को मार गिराया.

बता दें, पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि वह आज सुबह 11.45- 12.00 बजे राष्ट्र को एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे. जिसके बाद से पूरा देश उनके संबोधन का इंतजार कर रहा था.

Previous articleकांग्रेस का AAP को बड़ा झटका, ​कहा- पूर्ण राज्य दिलाना चुनावी मुद्दा नहीं
Next articleLok Sabha Election 2019: BJP में शामिल हुए निरहुआ, अखिलेश यादव को दे सकते हैं टक्कर