PM मोदी के घर CCS की बैठक शुरु, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार सुबह तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों से आतंकी ठिकानों बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आस-पास जबर्दस्त बमबारी की गई. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल ने इस बात की जानकारी पीएम मोदी को दी.

इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और NSA के साथ पीएम मोदी के घर CCS की बैठक चल रही है. इस बैठक में सरकार की आगे की रणनीति क्या होगी यह तय किया जाएगा. दरअसल, भारत की इस कार्रवाई के बाद पाक जवाबी कार्रवाई कर सकता है. इसके अलावा एयर स्ट्राइक के बाद अतंरराष्ट्रीय समुदाय के रुख पर भारत की रणनीति के बारे में भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है.

पाक में मची खलबली

CCS की बैठक में पाक की तरफ से उठाए जाने वाले कदम पर भी चर्चा की जाएगी. इस एयर स्ट्राइक के बाद से पाक में खलबली मच गई है. इसके अलावा इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय की ओर से आपात बैठक बुलाई गई है. पाक ने खुद इस बात की पुष्टि की है. हालांकि वह नुकसान की आंकडे़ छुपा रहा है. माना जा रहा है इस एयर स्ट्राइक से 200 से 300 के बीच आतंकी मारे गए हैं.

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने सुबह करीब 3.30 बजे 12 मिराज विमानों के जरिए इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इस स्ट्राइक में जैश के ठिकानों को निशाना बनाया गया है और जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 पूरी तरह नष्ट हो गया है. माना जा रहा है कि भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय दोपहर में इस पूरी कार्रवाई के बारे में मीडिया को बताएंगे.

वायुसेना को दी गई बधाई

पुलवामा ​हमले के बाद पीएम मोदी ने पाक से कहा कि हमारी सेना सही वक्त पर अपने तरीके से इस हमले का जवाब देगी. उनके इस बयान से पाक में खलबली मची हुई थी. पाक पीएम इमरान खान ने भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन पाक इन सब से बाज नहीं आया और 14 फरवरी को पुलवामा हमला के बाद से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ की है. राहुल ने ट्वीट कर वायु सेना के जवानों को सलाम किया है. साथ ही जम्मू कश्मीर से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई पर देशवासियों को बधाई दी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles