प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले की जानकारी के बाद जांच एजेंसियां जांच पड़ताल में जुट गईं हैं. कहा जा रहा है कि कर्नाटक के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी की हत्या करने की धमकी दी. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुआ और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स कर्नाटक के यादगिरी जिले का रहने वाला है और उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया था. इस वीडियो को उसने शेयर भी किया था.
वीडियो में दिख रहे शख्स ने पीएम मोदी की हत्या की धमकी दी. उसने वीडियो में कहा कि अगर 2024 के आम चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो मैं नरेंद्र मोदी की हत्या कर दूंगा. वीडियो में आरोपी के हाथों में एक तलवार भी दिख रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 505(1), 25(1)(बी) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं हैं.
पीएम मोदी को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अक्टूबर 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को एक मेल मिला था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. मेल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पहले पिछले साल ही जुलाई में भी पीएम मोदी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जांच पड़ताल में आरोपी की पहचान देवरिया के निवासी के रूप में हुई थी.