दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र यूपी के शामली और बागपत के बीच था. यूनाइटेड स्टेस्ट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ये भूकंप 10 किमी. की गहराई में आया.

भूकंप के झटके लगते ही कई जगह लोग घर से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं.

Previous articleभारत पहुंचे सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, आज PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
Next articleमोदी सरकार की सौगात, कानपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’