खड़गे के बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार, बोले – राम भक्तों की भूमि पर मुझे 100 सिर वाला रावण कहा गया

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कलोल में रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। मोदी ने सबसे पूर्व  कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे के ‘रावण’ वाले बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि “कांग्रेस में इस बात की होड़ लगी है कि कौन मुझे कितना गाली दे सकता है। मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वह वही कहेंगे जो उन्हें कहने के लिए कहा जाएगा। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। राम भक्तों की इस धरा पर खरगे जी से मुझे 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया और उन्होंने ऐसा किया भी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जो कभी प्रभु श्री राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से ‘रावण’ ले आए हैं और, मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी पश्चाताप नहीं किया, मेरे लिए इस प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए। 

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार रात अहमदाबाद  के बेहरामपुरा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर मतदान करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles