देश की राजधानी दिल्ली में 9 -10 सितंबर को होने वाले जी20 सम्मेलन से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने जी20 समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है।पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में जी 20 सम्मेलन को लेकर कहा कि जी 20 की अध्यक्षता मिलना देश के लिए बड़ी बात है।
अब विश्व का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है। पहले दुनिया जीडीपी- केंद्रित भी अब मानव- केंद्रित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। पीएम ने आगे कहा, हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी 20 की बैठक कराने को लेकर पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा देश के हर हिस्से में बैठक आयोजित करना स्वभाविक है।
पीएम मोदी ने अपने इस इंटरव्यू में साइबर क्राइम का जिक्र करते हुए इससे वैश्विक स्तर पर लड़ने की बात की। उन्होंने कहा, साइबरस्पेस ने अवैध वित्तीय गतिविधियों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बिल्कुल नया आयाम पेश किया है। साइबर क्राइम को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए।