भरथना। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद रविवार को पहली बार इटावा जिले पहुंचे। इटावा में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मोदी इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए इटावा के भरथना पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा इटावा से बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया, मैनपुरी से जयवीर सिंह, कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक भी यहां मौजूद थे। भरथना में महिलाओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने यहां जनता को संबोधित किया।
#WATCH इटावा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा… लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी SC-ST-OBC का आरक्षण छिनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना… pic.twitter.com/yB48SOH7Ab
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
मोदी ने इटावा के भरथना में अपने संबोधन में कांग्रेस समेत विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया। मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले संसद का सत्र चल रहा था। तब स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव भाषण करने के लिए खड़े हुए। तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी आप दोबारा जीतकर के आने वाले हैं। मोदी ने कहा कि अब नेताजी नहीं हैं, लेकिन उनके सगे भाई बीजेपी को जिताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई। बता दें कि बीते दिनों ही एक जनसभा में शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी को बंपर वोट से जिताने की अपील कर दी थी। मोदी ने जनता से कहा कि आपने मेरी मेहनत देखी है और ईमानदारी से सेवा करना मेरा धर्म रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अब आने वाले 25 साल का रास्ता बना रहा हूं। मोदी रहे या न रहे, देश हमेशा रहेगा।
#WATCH इटावा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी भाषण के लिए खड़े हुए। मुलायम जी ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने… pic.twitter.com/h5uUGehd7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग अपने और खुद के बच्चों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि, मोदी और योगी के बच्चे हैं नहीं। हम आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि आपके बच्चों का रोजगार और आय भी विरासत है, जो मैं लिखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों की विरासत गाड़ी, बंगला और राजनीतिक रसूख है। कोई मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, अमेठी को अपनी जागीर मानता है। जबकि, मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर, करोड़ों माताओं-बहनों को मिला शौचालय, दलित-पिछड़ों को मिला नल, गरीबों को मिला मुफ्त अनाज और इलाज, बिजली और गैस है।
मोदी ने कहा कि गरीब का बेटा-बेटी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। शाही परिवार का वारिस ही पीएम-सीएम बनेगा, ये कुप्रथा तोड़ दी गई है। कांग्रेस के वादे और बातें झूठी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा लगातार झूठ बोलेंगे। चाहे इससे देश और समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकट में भी नहीं छोड़ा था। मोदी ने कहा कि वो तब एक-एक जीवन बचाने में जुटे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके को सपा और कांग्रेस वाले बदनाम करते थे। खुद छिपकर टीका लगवाते थे। ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे। मोदी ने कहा कि अब लोकतंत्र और संविधान पर झूठ फैलाने में एड़ी और चोटी का जोर लगा रहे हैं, क्योंकि मोदी ने उनके तुष्टीकरण की पोल खोल दी है। मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए सपा और कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती हैं।
मोदी ने कहा कि कर्नाटक की तरह यूपी में हुआ तो यादव, लोध, पाल, जाटव, कुशवाहा भाई बहन के हक का क्या होगा। उन्होंने कहा कि सपा वाले इस समाज का ठेकेदार होने का दावा करते हैं, ये भ्रम भी टूट जाएगा। मोदी ने कहा कि सपा को उम्मीदवार बनाने के लिए अपने परिवार के बाहर कोई यादव नहीं मिला। जबकि, बीजेपी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान दी है। सपा और कांग्रेस की खोटी नीयत का हिसाब लंबा है।
मोदी ने कहा कि 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के वक्त मंदिर-मंदिर जा रहा था। शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहना था, लेकिन जनेऊ उतर गया। 500 साल बाद ऐतिहासिक पल आया और राम मंदिर बनने से लोग खुश हुए। लेकिन इन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।
मोदी ने कहा कि वो द्वारिका गए थे। वहां समुद्र के नीचे माथा टेकने गया और पूजा की और भगवान कृष्ण को पसंद मोरपंख भेंट देकर आया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को परेशानी है कि मोदी समुद्र के नीचे क्यों गए। मोदी ने कहा कि सपा वाले खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, लेकिन जब उनका साथी मोदी की पूजा पर सवाल खड़े करे, तो आप उनका साथ देने वाले कैसे यदुवंशी हैं।