मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन से लोकसभा में बहस जारी है। आज इस बहस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ देश के अन्य मु्द्दों पर भी बात की।
मोदी ने कहा “हमारी सरकार जो भी योजना लाई उसका कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने मजाक उड़ाया। कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भारत और उसके सामर्थ्य पर कभी भरोसा नहीं रहा। जैसे पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था। आतंकवादी भेजता था और सब करके मुकर जाता था। कांग्रेस को पाकिस्तान से ऐसा प्रेम था कि उसकी बात पर भरोसा हो जाता था। कांग्रेस को कश्मीर के आम लोगों पर नहीं हुर्रियत पर विश्वास था।
भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक लेकिन इनको भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर भरोसा था। आज कोई भी भारत के लिए अपशब्द बोलता है तो इनको उसपर तुरंत विश्वास हो जाता है। इनको भारत को बदनाम करने में मजा आता है। कांग्रेस को भारत की कोरोना वैक्सीन पर भी विश्वास नहीं था। अब देश की जनता को कांग्रेस में अविश्वास है, उसपर भरोसा नहीं है।”
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी बोले- “हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को सुधारा है। इसे फिर एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। विपक्ष के नेता कोशिश में लगे हैं कि भारत के छवि में किसी तरह दाग लग जाए लेकिन दुनिया को भारत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। विश्व में समकूल वातावरण के बीच विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के विश्वास को तोड़ने की विफल कोशिश की है। विपक्ष इस वक्त भारत से जुड़ी कोई अच्छी बात सुन नहीं सकता।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। आज, मैं देख सकता हूं कि विपक्ष तय कर लिया है कि NDA और BJP जनता के आशीर्वाद से 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे, पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तंज कसते हुए पीएम बोले- “अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने सही से चर्चा नहीं की। मोदी बोले कि फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है। जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आएं। अपने में थोड़ा बदलाव लाएं। आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आएं लेकिन पांच साल में भी कुछ नहीं बदला।