Saturday, November 23, 2024

NCC की वार्षिक रैली को पीएम मोदी करेंगे संबोधित, देर शाम जाएंगे राजस्थान

देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। आयोजन का आरंभ शाम पांच बजे के बाद होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की यात्रा पर जाएंगे। राजस्थान में पीएम मोदी सूबे  के लोक देवता भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। इस समारोह  का आयोजन राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद के आसींद में किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  पीएम मोदी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में शाम करीब पांच बजे वार्षिक NCC पीएम रैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इस साल  NCC अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी NCC के 75 सफल वर्षों के मौके पर एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

इस दौरान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 विदेशी देशों के 196 अफसरों और कैडेटों को समारोह में प्रतिभाग करने के लिए न्योता दिया गया. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles