केदारनाथ में नए निर्माण कार्यों का उद्घाटन करने पीएम मोदी जाएंगे उत्तराखंड

देहरादून: 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम आएंगे. पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. केदारनाथ धाम से खासा लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान केदारनाथ में नए निर्माण कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. हालांकि अभी उनके दौरे का अंतिम प्रारूप नहीं पहुंचा है, लेकिन संभावना है कि सुबह 8.20 बजे पीएम केदारनगरी पहुंच जाएंगे. 9 नवंबर को केदरानाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले पीएम मोदी वहां दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े: सानंद की लाश से क्यों घबरा रही है केंद्र सरकार

पीएम का तीन माह में उत्तराखंड का यह तीसरा दौरा है. इससे पहले विश्व योग दिवस पर उन्होंने एफआरआई देहरादून में योग किया था. इसके बाद वे 7 अक्तूबर को इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. अब पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां हुए निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के साथ वहां सौंदर्यीकरण की नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: सीएम त्रिवेंद्र की भाभी ने नहीं मानी देवर की बात, निर्दलीय ठोकी ताल

संभावना है कि गरुड़ चट्टी तक बने चार किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्घाटन भी कर सकते हैं. उनके गरुड़ चट्टी तक एटीवी में जाने की व्यवस्था भी की जा रही है. शुक्रवार को शासन स्तर पर उनके दौरे को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठकें भी हुईं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कैबिनेट मंत्री भी पीएम के दौरे के दौरान केदार धाम में मौजूद रहेंगे. पीएम के दौरे के तुरंत बाद देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे.

Previous articleस्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन से पहले लोगों ने पोत दी कालिख
Next articleसबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के समर्थक पुजारी के आश्रम पर हमला