PM मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी का करेंगे दौरा ,प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात !

PM मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी का करेंगे दौरा ,प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात !
नई दिल्ली . पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी का दौरा करेंगे। PM मोदी आज 10.30 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। जिसमें सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं। प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर के पश्चात दोपहर 1.15 बजे वाराणसी जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को 5200 करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे। आत्मानिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर लिए है। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए 5 बड़े वाटरप्रूफ पंडाल लगाए गये है। साथ ही करीब  40 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर कई जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। साथ ही NSG कमांडो, पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। साथ ही साथ बम स्क्वायड दस्ता भी उपस्थित रहेगा। जिससे सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर छूट न जाय।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए ADG  जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने बताया कि मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 4 लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। हमारी कोशिश है कि कम से कम पब्लिक कन्विंस कराया जाय। यंहा रास्ते बेहद सकरे है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती वाहनों के पार्किंग को लेकर है। सिक्योरिटी को लेकर खास व्यवस्था की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ NSG का दस्ता भी तैनात रहेगा। इसके साथ ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात की जा रही है। कुल मिलाकर सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किये गए है।
Previous articleबॉर्डर पर सैनिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगा, मानव रहित सोलर मशीन !
Next articleसाउथ सुपरस्टार रजनीकांत को आज दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित !