बॉर्डर पर सैनिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगा, मानव रहित सोलर मशीन !

बॉर्डर पर सैनिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगा, मानव रहित सोलर मशीन !
बॉर्डर पर निरंतर बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को लेकर यूपी के मेरठ जनपद में एक मानव रहित बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया गया है। जिसे मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के मदद से बनाया गया है। इस डिवाइस को आतंकियों का सामना करने के लिए बनाया गया है।
इस डिवाइस में सेंसर कैमरे लगे है। जो अपने समीप किसी भी प्रकार की आहट होने पर पहले जवानों को आगाह करते है। उसके पश्चात खुद फैसला लेकर दुश्मनों पर वार कर सकते है। गौरतलब है कि इस डिवाइस को बॉर्डर पर आतंकियों के विरुद्ध प्रयोग किया जा सकेगा। जिससे सीमा क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ पर कुछ हद तक नियंत्रण लगेगा।
इस डिवाइस को बनाने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि इस मशीन की मारक क्षमता तकरीबन 500 मीटर है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस को इंटरनेट या रिमोट से भी संचालित किया जा सकता है। ये मशीन 360 डिग्री घूम कर दुश्मनों को निशाना बना सकती है। वहीं इस मशीन का पहला प्रोटोटाईप बनाने में लगभग 25000 रुपये का खर्च आया है।
Previous articleउत्तर प्रदेश के BJP विधायक ने OP राजभर को बताया भैंस, जाने क्या है पूरा मामला !
Next articlePM मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी का करेंगे दौरा ,प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात !