पीएम मोदी को करनी पड़ती ऐसी भागदौड़, यात्रा चार्ट पढ़कर उड़ जाएंगे होश

टाइम की क्या कीमत होती है, उसका उचित सदुपयोग कैसे करना है, दिन का हर घंटा और घंटे का हर एक मिनट की कीमत कैसे वसूल करनी है। ये कोई देश के पीएम नरेंद्र मोदी से सीखे। सवा सौ करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी कंधे में लिए पीएम विराट कोहली जैसी फिटनेस रखते है। वो भी 67 साल की उम्र में। ये सब हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनका बिजी सिड्यूल इसकी गवाही दे रहा है।

अगर बात सिर्फ इसी हफ्ते का पीएम का दौरा देखकर सबकुछ समझा जा सकता है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। जहां उन्होंने देश के पहले वॉटर हाईवे का उद्घाटन किया। साथ ही जनसभा और ढ़ाई हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया।

रैली करके पहुंचे थे वाराणसी

जबकि इससे पहले वो छत्तीसगढ़ में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करके पहुंचे थे। वाराणसी के बाद पीएम सीधे बेंगलुरु चले गए। जहां शाम को उन्होंने अपनी कैबिनेट के सहयोगी और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के निधन के शोकसभा में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी।

मीटिंग्स में रहे व्यस्त

मंगलवार को दिन में कई लोगों से मुलाकात के साथ कैबिनेट की मीटिंग की। ट्वीटर के सीईओ जॉन डोरसे से लंबी मुलाकात की। इस दौरान कुछ नए आईडिया भी पीएम ने डोरसे को दिए। रात में ही पीएम मोदी सिंगापुर के लिए निकल गए।

सिंगापुर में नेताओं से मुलाकात

बुधवार को सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और भारत आसियान शिखर बैठक में हिस्सा लेना है। दौरे के वक्त अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस सहित दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारत सहित चार देशों के समूह क्वॉड भारत के अलावा अमेरिका,जापान, ऑस्ट्रेलिया के नेता शामिल होंगे। क्वॉड में समुद्री सुरक्षा के अलावा कई अन्य साझेदारी से जुड़े मुद्दों पर बात होगी।

सिंगापुर में कई कार्यक्रम

इससे पहले मोदी फिन टेक उत्सव बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 14 नवंबर को वह फिनटेक महोत्सव में 30,000 तकनीक के जानकारों को संबोधित करेंगे। वे इंडिया आसियान ब्रेकफास्ट मीट में भी शामिल होंगे। क्षेत्रीय व्यापार आर्थिक साझेदारी आरसेप बैठक में भी वे शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का इंडिया सिंगापुर हैकाथान में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। इसमें भारत व सिंगापुर के 80- 80 प्रतिभागी शामिल होंगे।

विधानसभा चुनावों का करेंगे प्रचार

गुरुवार को पीएम दिल्ली पहुंचेंगे और शुक्रवार को फिर कई राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। साथ ही दिल्ली में कुछ सरकार कामकाज निपटाएंगे।

सालेह की शपथ में होंगे शामिल

शनिवार को पीएम एक बार फिर विदेश यात्रा के लिए मालदीव रवाना हो जाएंगे। जहां वो नवनिर्वचित राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगे। ये दौरा भारत की विदेश नीति के लिहाज से बेहद अहम है। क्योंकि पूर्व मालदीव राष्ट्रपति के वक्त भारत और मालदीव के बीच रिश्ते तनाव पूर्ण थे। पूर्व राष्ट्रपति का झुकाव चीन की तरफ था। जबकी भारत के ऊपर व्यापारी कर थोपे जा रहे थे। पीएम मालदीव में रिश्तों की नई इबारत लिखकर रात को ही वापस दिल्ली आ जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles