अयोध्या स्टेशन बनेगा भव्य मंदिर, आज भूमि पूजन के साथ शुरू होगा निर्माण 

नए स्वरूप में ऐसा दिखेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गरमाये माहौल के बीच कल बुधवार से अयोध्या रेलवे स्टेशन का काया कल्प शुरू हो रहा है।

अयोध्या जंक्शन को भव्य राम मंदिर की तरह बनाया जाएगा। इस पर रेलवे 107 करोड़ रुपये खर्च करेगा। अयोध्या के स्थानीय सांसद लल्लू सिंह भूमि पूजन के साथ इस निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

27 करोड़ बढ़ी निर्माण लागत

अयोध्या जंक्शन को अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ भव्य रूप देने की योजना इस वर्ष के शुरुआत में बानी थी। शुरुआत में परियोजना लागत  80 करोड़ रुपये की थी, लेकिन अब विकास कार्यों को और विस्तार देने के लिए योजना की लागत 107 करोड़ रुपये पहुंच गई है। बताया गया है कि प्रथम चरण में भवन निर्माण व कर्मचारियों के आवास का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

ऐसा होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन

अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास का इंतजार काफी लंबे समय से था। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अयोध्या जंक्शन के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनाने का निर्णय लेकर मोदी सरकार ने अयोध्या के विकास का एक और मार्ग तय किया है।

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा 

बुधवार को होने वाले भूमि पूजन के वक्त पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अयोध्या में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण यहां पयर्टन की संभावनाओं को बल मिलेगा। स्टेशन इस क्षमता का बनाया जा रहा है कि इसमें एक समय में एक लाख लोग रुक सकें। आधुनिक यात्री सुविधाएं स्टेशन पर मिलेंगी। रेलवे स्टेशन की आधुनिक इमारत मंदिर के स्वरूप में होगी।

Previous articleराम मंदिर मुद्दा गर्माने आ रहे उद्धव ठाकरे ने बदली अचानक रणनीति
Next articleपीएम मोदी को करनी पड़ती ऐसी भागदौड़, यात्रा चार्ट पढ़कर उड़ जाएंगे होश