प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर PM मोदी का मंत्रियों को सख्त निर्देश, कहा- ‘आस्था दिखांए, अग्रेसन नहीं’

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां भी जोर-शोर चल रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करने वाले हैं। बतौर चीफ गेस्ट पीएम समेत तमाम वीवीआईपी राम प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामभक्तों में भी खासा उत्साह बना हुआ है। इसी बीच कैबिनेट की बैठक पर सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सचेत रहना है। पीएम मोदी ने मंत्रियों को हिदायत देते हुए कहा, आस्था दिखाएं, अग्रेसन नहीं। सभी मंत्री बयानबाजी से बचे।

पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को सीधे-सीधे ये निर्देश दिए है कि लोगों को रामलला का आशीर्वाद दिलाएं। उन्होंने मंत्रियों और सांसदों से ये भी कहा कि 22 जनवरी के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को अयोध्या लेकर जाए। रामलला के दर्शन करवाएं। जिससे की लोगों को पता चल सके कि अयोध्या में कितना भव्य राम मंदिर बना है। पीएम मोदी ने यहां तक कहा, अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतें। ताकि वहां किसी तरह की गड़बड़ी ना हो।

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानों का दौर भी तेज हो चुका है। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने मंत्रियों से एहतियात के तौर पर कहा आस्था दिखाएं, लेकिन अग्रेसन ना दिखाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles