देहरादून में क्लोरीन गैस लीक, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत, प्रशासन ने खाली कराया इलाका

देहरादून में गैस लीक से दहशत, प्रशासन ने खाली कराया इलाका

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। इसके कारण पूरे क्षेत्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। राष्ट्रीय और आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। रिसाव के सिलेंडरों को जमीन में दबाया जा रहा है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है।

देहरादून पुलिस ने बताया है कि झाझरा स्थित खाली प्लॉट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर रखे थे। इसमें से अचानक रिसाव होने लगा और इससे आसपास के इलाके में लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। गैस रिसवा की जानकारी पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के घरों को खाली करा लिया गया।

Panic In Dehradun After Chlorine Gas Leak, Residents Evacuated

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना पर कार्रवाई जारी है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोग सुरक्षित हैं। क्लोरीन गैस का सिलेंडर यहां क्यों रखा गया था। इसकी जांच की जाएगी।

Previous articleडी के शिवकुमार का बड़ा बयान, ‘राम मंदिर किसी की निजी नहीं सार्वजनिक संपत्ति… ‘
Next articleप्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर PM मोदी का मंत्रियों को सख्त निर्देश, कहा- ‘आस्था दिखांए, अग्रेसन नहीं’