पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पहुंचे हैं. पीएम लेह में लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद सुबह 10:50 बजे प्रधानमंत्री मोदी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर में सवार होकर सांबा जाएंगे. पीएम मोदी सांबा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री राज्य की कई विकास प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए वो सुबह 10:50 बजे जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर में सवार होकर रैली स्थल जाएंगे.

हुर्रियत ने बंद का किया आह्वान

पीएम मोदी के साथ 5 केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इन मंत्रियों में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं. वहीं, हुर्रियत ने पीएम मोदी की रैली के खिलाफ बंद और मार्च निकालने का आह्वान किया है.

पीएम 35 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

जम्मू कश्मीर के सांबा में रैली से पहले पीएम मोदी एम्स की आधारशिला रखेंगे और जम्मू में 35 हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे. वो कश्मीर घाटी में 9 हजार करोड़ रुपये की परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. सांबा में बनने वाले एम्स को साल 2015 में मंजूरी मिली थी, लेकिन इसके लिए चिह्नित करीब 245 एकड़ जमीन के एक भूभाग से करीब 280 घुमंतु परिवारों के पुनर्वास की वजह से देरी हुई है.

पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

सांबा में पीएम की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. साथ ही हुर्रियत नेता हिलाल वार को घर में नजरबंद किया गया है.

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एमके सिन्हा ने बताया कि पीएम मोदी की रैली के लिए सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. हमने चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है. इसके लिए प्रादेशिक सेना के अधिकारियों के अलावा 15 राजपत्रित अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की 62 कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की रैली के दौरान हेलीपैड, सार्वजनिक स्थल और इनके आस पास के इलाकों में चार स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles