कालाहांडी (उड़ीसा)। उड़ीसा के कालाहांडी में आयोजित जनरैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने अपने इस प्रधानसेवक को 5 वर्ष पहले दिल्ली का दायित्व देकर सेवा करने का आदेश दिया था। बीते 5 साल में मैंने बिना छुट्टी लिए काम किया है। पल-पल उपयोग करके मैंने देश की सेवा करने का प्रयास किया है। चाहे देश हित में लिए बड़े फैसलों में मेरा साथ देना हो या स्थानीय चुनावों में भाजपा को समर्थन देना हो, उड़ीसा की जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है।
उड़ीसा रचे इतिहास
उन्होंने कहा कि मोदी तो सिर्फ सेवक है। मैंने जो भी काम किया है, वो सबकुछ आपके एक वोट की वजह से है। यहां की सरकार से सहयोग न मिलने के बावजूद मैंने बहुत ईमानदारी से आपके लिए मेहनत की है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आदिवासी क्षेत्रों में अधिक से अधिक हो, इसका प्रयास इस चौकीदार ने किया है। 5 वर्ष पहले जहां सिर्फ 10 फसलों पर MSP मिलता था, अब वो संख्या बढ़कर करीब-करी: ब 50 हो चुकी है। ज्यादा आदिवासी बच्चों को स्कॉलरशिप मिल सके, इसके लिए भी नए नियम बनाए गए हैं। सरकार की कोशिशों की वजह से ही नक्सली प्रभाव वाले क्षेत्रों का दायरा लगातार कम हो रहा है। साल 2017 में जो इतिहास यूपी ने रचा, 2018 में जो इतिहास त्रिपुरा ने रचा, वही काम देश की राजनीति में इस बार उड़ीसा करने वाला है।
कांग्रेस ने गरीब का मजाक बनाया
ये गरीब, गरीब कहकर गरीब का ही हक खाते हैं, यही कांग्रेस के पंजे की सच्चाई है, यही इनकी नीति और नीयत रही है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है। बीते 2 दशक में यहां खनन माफिया, चिटफंड के नाम पर धोखा देने वाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को ही बढ़ावा दिया गया। अब जब फर्जी राशन कार्ड से होने वाली लूट बंद हुई है, तो गरीबों को सस्ते राशन का भी रास्ता साफ हुआ है। केंद्र सरकार देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों को हर साल 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे बैंक खाते में जमा कर रही है।
उड़ीसा में पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
- बकौल मोदी, बीते पाँच वर्षों में उड़ीसा के करीब 8 लाख गरीब परिवारों को घर मिल चुके हैं, ये किसने दिए?
- उड़ीसा मैं 24 लाख घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिल चुका है, उनके घर से अँधेरा दूर हो चुका है- ये किसने दिया?
- उड़ीसा में 3 हज़ार गांवों तक पहली बार बिजली पहुंची है। ये किसने किया?
- उड़ीसा की 40 लाख गरीब बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन किसने दिया?
- उड़ीसा में लगभग एक करोड़ 40 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं। ये काम भी किसने किया?
- उड़ीसा में लगभग 50 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। ये काम भी किसने किया?
- जनजातीय कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने इस बार 30% अधिक राशि का प्रावधान किया है।