कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली: भाजपा का साथ छोड़ चुके बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज औपचारिक रूप कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. 24 अकबर रोड पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. कांग्रेस के टिकट से शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब संसदीय सीट से इस बार के उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि पिछले महीने 28 मार्च को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और पार्टी में शामिल होने को लेकर उनसे बातचीत की थी. उसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि नवरात्र का पहला दिन शुभ है और इसी दिन नई शुरुआत होगी. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने एक ट्वीट करके बताया था कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे.

दरअसल, भाजपा ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट न देकर इस सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है जिसके चलते शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी से नाराज थे. एक जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ भी की थी और उन्हें मास्टर ऑफ सिचुएशन बताया था.

इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में कहा कि राज की बात तो सब जानते थे. हां, मैंने सोनिया जी, राहुल और प्रियंका के साथ हाथ मिलाया है. ‘मैं अब कांग्रेस का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि, मैंने बहुत सोच विचार कर यह फैसला किया है. कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने भारत को आजाद कराया. उसने हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे राष्ट्रीय नेता दिए हैं.’

Previous articleउड़ीसा में बोले मोदी, बीजेपी भारत की सोच से बनी, कांग्रेस-बीजेडी पैसे से
Next articleजेडीयू में चले गए तेज प्रताप यादव? खुद दिया जवाब