PM मोदी ने फिर किया 56 इंच का जिक्र, पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन उसके हमदर्द कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (एसपी) के लोग अब भारत को डराने की कोशिश में जुटे हैं। वो हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता 56 इंच क्या होता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के बस्ती में आयोजित विजय शंखनाद रैली के संबोधित के दौरान ये बातें कहीं।

पीएम बोले, इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं पाकिस्तान से डरो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं, मोदी की मजबूत सरकार है। अगर डरना है तो वो लोग डरें जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं। भारत न किसी को डराना चाहता है, लेकिन हमें डराने वालों को भारत कभी बख्शेगा नहीं।

मोदी ने कहा, इस देश में बहुत लोग हैं जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को 22 जनवरी, 2024 पता है। मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है जय श्री राम। उस ऐतिहासिक दिन मैंने कहा था राम से राष्ट्र, विरासत से विकास, आध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।

पीएम ने कहा, देश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है। इन पांच चरणों में जनता ने मोदी सरकार पर मुहर लगा दी है। इंडी गठबंधन की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें याद ही नहीं कि उन्होंने दो दिन पहले क्या कहा था और वे आज क्या कह रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस और एसपी दोनों के शहजादे अफवाह फैला रहे हैं कि वो यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले मैं सुनता था कि लोग दिवास्वप्न देखते थे, लेकिन अब मुझे समझ में आया कि दिवास्वप्न का क्या मतलब होता है। 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और फिर वो ईवीएम को दोष देंगे।

नरेंद्र मोदी बोले, एसपी और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का नहीं, निरर्थक है। आपका वोट बेकार हो जाए ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। आपका वोट उसको पड़ना चाहिए जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते हैं और जिसकी सरकार बनने की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, जब भी आपको कोई पुण्य का काम करने को मिले, तो क्या आपको वह अवसर खो देना चाहिए? अगर आप वोट नहीं डालेंगे, तो क्या आपको पुण्य मिलेगा? आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, तो वो आशीर्वाद देते हैं लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया होता तो क्या वह पुण्य आपके खाते में गिना जाएगा क्या? इसलिए जो लोग विकसित भारत के लिए वोट देंगे उन्हें पुण्य जरूर मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles