आंध्र में पीएम ने छोड़े जहर बुझे तीर, बोले- यू-टर्न बाबू का हेरिटेज बेईमानी

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में आयोजित जनरैली को संबोधित करते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू पर तीखा हमला बोला. उन्होंने जनता का अभिवादन करते हुए कहा, ‘संस्कृति, साहित्य, पराक्रम और पुनर्जागरण की धरती राजमुंदरी को मेरा नमस्कार। मैं सबसे पहले सबका आंध्र की जनता का और कृष्णा-गोदावरी की धरती से देशवासियों का धन्यवाद करता हूं। पिछले पांच साल में मैं जो भी कर पाया हूं, वो आपके आशीर्वाद से ही कर पाया हूं। मैं जो कुछ भी कर पाया हूं, उसके सच्चे हकदार आप लोग हैं। आंध्र प्रदेश की कोस्टल इकॉनमी हो, सागरमाला से जुड़े प्रोजेक्ट हों, वाटरवे हो, हाईवे हो, रेलवे हो या एयर वे हो। NDA सरकार आपके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’

PmNarendraModiInAndhraPradesh
राजमुंदरी में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

सीएम चंद्रबाबू नायडू पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये महामिलावटी लोग कैसे काम करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण हमारे पड़ोस में पोलावरम परियोजना है। ये परियोजना पिछले चार दशक से लटकी है। यहां कि सरकारें इसको लटकाने के पाप की भागीदार हैं। सच्चाई ये है कि पोलावरम प्रोजेक्ट को टीडीपी सरकार पूरा ही नहीं करना चाहती।’

पीएम बोले कि एक तरफ वो केंद्र द्वारा भेजे गए पैसे सही जगह खर्च नहीं कर रही, दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट को लटका रही है। उसकी कोशिश यही है कि किसी भी तरह प्रोजेक्ट की कुल कीमत बढ़ती जाए। हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में पोलावरम को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया। इस परियोजना में कोई अड़चन न आए, इसके लिए हमने 7 हजार करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश सरकार को जारी भी किया है।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में भी बड़े फैसले लिए हैं। धान सहित 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना किया गया है। दिसंबर में ही केंद्र सरकार ने कोपरा के समर्थन मूल्य में 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन यहां के यू टर्न बाबू को तो किसानों के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू को यू टर्न बाबू कहते हुए उन्होंने कहा, ‘इनका मनपसंद काम है केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपका देना। आंध्र का हेरिटेज है, अपने वायदों का पक्का होना। यू-टर्न बाबू का हेरिटेज है विश्वासघात करना। आंध्र का हेरिटेज ईमान का है। यू-टर्न बाबू का हेरिटेज बेईमानी का है। मुझे बताया गया है कि टीडीपी ने अब एक नया काम शुरू कर दिया है। ये काम साइबर-क्राइम से जुड़ा हुआ है। जिस सेवामित्र ऐप की वो बात करते हैं, वो सेवा नहीं कर रहा और न ही किसी का मित्र है। सच्चाई ये है कि ये लोगों से जुड़े डेटा की चोरी कर रहा है।’

बकौल पीएम, ‘आपके इस चौकीदार की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ भी सीधा प्रहार किया है। आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। पूरी दुनिया भारत के कदमों की सराहना कर रही है, लेकिन ये महामिलावटी यहां भी देश विरोधी बात करते हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles