एक नहीं, पीएम मोदी पर बनने वाली है दो फिल्में, जानें पूरी कहानी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी किया गया जिसमें विवेक ओबरॉय पीएम मोदी के गेट-अप में नजर आए. कुछ दिन पहले चर्चा थी कि फिल्म में मोदी जी का किरदार दिग्गज अभिनेता परेश रावल निभाने वाले हैं लेकिन जैसे ही फिल्म का पोस्टर जारी हुआ तो लोगों का कंफ्यूजन भी क्लियर हो गया कि पीएम मोदी का बायोपिक में मोदी के अवतार में विवेक ओबरॉय दिखाई देंगे.

हालांकि, पोस्टर आने के बाद लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि परेश रावल की जगह विवेक ओबरॉय को कास्ट किया गया है और ये फिल्म परेश रावल के हाथ से निकल गई लेकिन अभी परेश रावल ने बयान जारी किया.

एक नहीं दो बायोपिक फिल्म?

परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कंफ्यूजन दूर करते हुए एक बेहद अहम बात बताई. परेश रावल ने कहा कि उनसे बेहतर पीएम मोदी का किरदार कोई नहीं निभा सकता हालांकि इस उन्होंने इस तरह विवेक ओबरॉय की कास्टिंग पर सवाल उठाए लेकिन साफ भी किया कि नरेंद्र मोदी पर एक नहीं दो बायोपिक फिल्में बनने जा रही है और दूसरी फिल्म में परेश रावल पीएम मोदी का किरदार निभाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस कर सकती है

गौरतलब, है कि परेश रावल ने नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म की घोषणा की थी लेकिन फिल्म की बात आगे नहीं बढ़ी पाई लेकिन अब परेश रावल का कहना है कि वो अपने फिल्म के प्लान पर कायम है.

इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी मोदी जी की पहली बायोपिक आपकी फिल्म से पहले आई तो? जवाब में परेश रावल ने कहा कि मोदी जी के जीवन में कई सारी घटनाएं ऐसी है जिनपर फिल्में बनाई जा सकती है. इसे अलावा उन्होंने कहा कि वो मोदी जी के जीवन पर ऐसी फिल्म बनाएंगे जिनके किस्से लोगों को नहीं पता है.

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने विवेक ओबरॉय पर ली चुटकी

पीएम मोदी की फिल्म का पहला पोस्टर जारी होने के बाद कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिंदगी भी कितनी अजीब है. डॉक्टर मनमोहन सिंह के रोल को योग्य कलाकार के रूप में अनुपम खेर मिल. गरीब मोदी जी को विवेक ओबेरॉय से समझौता करना पड़ा. सलमान खान होता तो क्या मजा आता.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles